नई सोच नई पहल, बदलते समय कि मांग: नितीन खारा
२७ मार्च २०१७. नागपूर: श्री सौराष्ट्र दशाश्रीमाळी वणिक संघ नागपूर द्वारा नैवेधम एस्तोरिया मे आयोजित युवक युवती परिचय संमेलन मे, महाराष्ट्र, छत्तीसगड, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश, उडीसा, झारखंड, दिल्ली, हरयाणा, बंगाल से आये हुये ३६० विवाह इच्छुक अभिभावक परिवारोने भाग लिया. श्री सौराष्ट्र दशा श्रीमाळी+ वणिक संघ समाजीक कार्यो मे अग्रणी है तथा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन करती है. अपने समाज तथा देश के लिये कूछ अच्छा करने कि इच्छा वधू वर परिचय सम्मेलन के रूप मे आगे आई है.

प्रायोजक नितीन खारा ने परिचय सम्मेलन मे हम बदलेंगे ,जग बद्लेंगा हम सुधेरेंगे, जग सुधेरेंगा का संदेश दिया. आज के टेक्नोलोजी को परिचय संमेलन के साथ मिलाने पर जोर दिया. आगे ऐसे आयोजन स्वयं पधारे बिना भी, टेली कोन्फेरंस से हो सकते है. आज, इन अयोजानो का महत्व बढ रहा है. समाज मे विवाह से जुडे हुये अनावश्यक अपव्यय को इन अयोजानो द्वारा टाला जा सकता है. वर वधू चयन को आसान बनाया जा सकता है. नई सोच नई पहल, बदलते समय कि मांग है.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विपिन कामदार ने कहा के आज समाज मे ऐसे आयोजनो कि नितांत आवश्यकता है, क्यो कि समय के अभावमे गाव गाव जाकर विवाह हेतू सही जीवनसाथी पाना आज एक ज्वलंत समस्या बन चुकी है. इस तरह के सामाजिक आयोजनो से यह भार हलका हो सकता है.
इस अवसर पर तृप्ती कामदार के अथक प्रयासो द्वारा निर्मित समाज के लगन योग्य आकर्षक परिचय पुस्तक,जिसमे वधू वर की यथा योग्य तथा संपूर्ण जानकारीके साथ बनाया गया है का भी विमोचन जितेश भाई गोडा परिवार इनके द्वारा किया गया. इस कार्य को पुरा करने के लिये वेब साईट और आज के आधुनिक तंत्रज्ञान का पुरा इस्तेमाल किया गया.

कार्यक्रम को नवनीतभाई सेठ,रमेश भाई शाह, शशिकांत भाई अजमेरा, प्रफुल भाई दोशी, अरुणभाई खारा ने संबोधित कर बच्चो को मार्गदर्शन किया. साथ हि कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता दिलीप भाई कामदार ने युवा पिढी को आज के जमाने के साथ तालमेल बीठाते हुये जीवन साथी के चयनमे किन बातो को प्राधान्य देना चाहिये ताकी गृहस्थी कि गाडी सफलतापूर्वक दौड सके और जीवन सफल बनाने हेतू मार्गदर्शन किया.
मंच पर विपिन भाई कामदार, विरल कोठारी, विपुलभाई कोठारी, जितेश भाई गोडा, , पंकजभाई बाबारिया, दिलीपभाई कामदार, , रमेशभाई शाह, अरुणभाई खारा, पियुष भाई गोडा, चंद्रेश भाई बदानी, भरतभाई पारेख, हर्षदभाई घेलानी, दिलीप भाई दोशी,मनेश गांधी, इलेश खारा, अतुल भाई दोशी, चंद्रेश भाई मेहता आसीन थे. कार्यक्रम का मंच संचालन व आभार प्रदर्शन विरल कोठारी एवं विपुल कोठारी ने किया.
इस अवसर पर दशाश्रीमाळी वणिक संघ के सभी कार्यकर्ता गण को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पद्मा चुनीलाल शाह, नीता नितीन पारेख, हीना कमलेश धुवाबिया,शारदा दिनेश देसाई,रमिला सुरेश देसाई, हेमा मितेश रुपाणी, अनीता भारत पारेख, नीता जितेश गोडा, दीप्ती जय दोशी, रश्मी कमलेश मायाणी , जस्मिन विनय वखारिया, मेघा आशिष संघराजका, पारुल विजय कामदार, डिम्पल दिनेश बदानी, दिम्पी विराज देसाई, पारुल मेहुल कोठारी, विजल अमित मेहता, हिरल यतीन खारा, नम्रता जितेश वखारिया, इन्होने अथक प्रयास किये.
इस वधू वर परिचय मिलन कार्यक्रम को नितीन खारा परिवार,पंकज भाई बाबरिया परिवार,दिलीप भाई कामदार परिवार, प्रफुल्भाई दोशी परिवार, जितेश गोडा परिवार, द्वारा प्रायोजित किया गया था.